Motorola Edge 50 5G Phone : मोटोरोला कंपनी ने लॉन्च किया अपना एक और नया फ़ोन ! जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Motorola Edge 50 5G Phone : टेक कंपनी मोटोरोला ने हल ही में अपना नया फ़ोन Moto Edge 50 लॉन्च कर दिया है जिसमे कंपनी ने 50MP का रियर कैमरा, Side Frame Metal और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स इत्यादि शानदार टेक फीचर दिए है। कंपनी ने इस फ़ोन की प्राइस 25,999 रुपये रखी है। अन्य क्या फीचर इस फ़ोन में दिए गए है इन सब के बारे में इस ब्लॉग पोस्ट में दिया गया है।

Motorola edge 50
Motorola edge 50

Motorola Edge 50 5G Phone Specifications :

Camera :

मोटोरोला एज 50 के इस फ़ोन में Rear Main Camera OIS 50MP, सेकंड कैमरा 13MP Ultrawide angle और तीसरा कैमरा 10MP Telephoto 3x Optical Zoom के साथ दिया है।
Front Camera : कंपनी ने इस फ़ोन में शानदार सेल्फी लेने हेतु 32MP Auto Focus Camera दिया है।

Video Recording : मोटोरोला के इस फ़ोन में Rear Main Camera से वीडियो रिकॉर्डिंग 4K UHD (30fps), FHD (60/30 fps) & Rear Ultrawide Camera से वीडियो रिकॉर्डिंग 4K UHD (30fps) , HD 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते है।

Display :

Motorola Edge 50 Phone में 6.7 inch pOLED सुपर HD+ Display दी गयी है जिसका रेसोलुशन 2712×1220 दिया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz, HDR पीक ब्राइटनेस 1600निट्स दिया है। वही इस फ़ोन में क्रॉनिंग गोरिला 5 का गिलास प्रोटेक्शन और IP 68 वाटर प्रोटेक्शन दिया है।

Processor :

कंपनी ने बेहतरीन इंटरनेट स्पीड हेतु Snapdragon 7 gen 1 का चिपसेट दिया है और ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 पर बेस्ड है।

RAM :

मोटोरोला एज 50 के इस फ़ोन में RAM 8GB LPDDR4X और ROM 256GB UFS 2.2 दिया है। वही RAM को बूस्ट करने जैस ऑप्शन भी इस फ़ोन में दिया है।

Battery :

कंपनी ने इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी और 68W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। वही इस फ़ोन में 15W wireless चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है।

Colors :

इस फ़ोन को 3 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है –

  • Peach Fuzz
  • Koala Grey
  • Jungle Green

Motorola Edge 50 Phone Price :

Motorola Edge 50 Phone को कंपनी ने 8GB RAM + 256GB ROM वेरिएंट को ही लॉन्च किया जिसकी Price कंपनी ने 25,999 रुपये रखी है।

अन्य फीचर्स :-

कंपनी ने इस फ़ोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए है जिन्हे Dolby Atoms टेक्नोलॉजी के साथ दिए है। वही इस फ़ोन में ड्यूल माइक्रोफोन, NFC सपोर्ट  जैसे फीचर भी इस फ़ोन में दिए है।

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !