Moto edge 50 fusion 5G mobile Specifications and Price : मोटरोला का नया फ़ोन लॉन्च जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Moto edge 50 fusion : मोटोरोला कंपनी ने moto edge 50 fusion नया फोन लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुवाती कीमत 20,999 Rs. रखी गयी है । इस फोन में 68W का चार्जर और 5000 mAh की बैटरी दी गयी है। इस फ़ोन को 22 मई को फ्लिपकार्ट से आर्डर कर सकते है जिसमे ICICI Bank के Credit Card पर 2000 के Offer के साथ इस शानदार फ़ोन को आर्डर कर सकते है। अन्य क्या फीचर इस फोन में दिए गए है ये सब भी इस ब्लॉग पोस्ट में दिया गया है।

Moto edge 50 fusion
Moto edge 50 fusion

Moto edge 50 fusion Specifications :-

Camera :-

मोटोरोला के Moto edge 50 fusion के इस फोन में प्राइस रेंज के हिसाब से काफी अच्छा कैमरा दिया गया है जिसमे फ्रंट कैमरा ( Front Camera ) 32 MP का दिया गया है।
रियर कैमरा ( Rear Camera ) की बात की जाये तो इस फोन में OIS 50MP का प्राइमरी कैमरा जो की Sony – LYTIA 700C के साथ और सेकेंडरी कैमरा 13MP Ultrawide + Macro vision दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन में 120 डिग्री Ultrawide Angle शॉट्स और 4 गुना क्लोज़र Macro Shots ले सकते है।

Display :-

मोटरोला के इस फोन 6.67 इंच की pOLED FHD+ Curved Display (डिस्प्ले ) दी गयी है जिसमे 144Hz रिफ्रेश रेट, Corning Gorilla Glass 5 Protection, 1600 निट्स का पीक ब्राइटनेस, 10-bit Billion Color support और ऑन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इसे लॉन्च किया गया है।

Processor :-

मोटोरोला के इस फोन की शानदार परफॉर्मेंस हेतु Snapdragon 7s Gen2 का चिपसेट दिया गया है। इस फ़ोन में latest Hello UI ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 है और साथ ही इस फ़ोन में 3 साल के मेजर अपडेट्स और 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स मिलता है।

Colors :-

इस फ़ोन को 3 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है-

  • Forest Blue
  • Hot Pink
  • Marshmallow Blue

Battery :-

मोटोरोला के इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी, USB टाइप C to C डाटा केबल और 68W का फास्ट चार्जर दिया गया है।

RAM & Storage :-

मोटो के इस फ़ोन में RAM 8GB / 12GB LPDDR4Xऔर स्टोरेज 128GB और 256GB UFS 2.2 ऑप्शन के साथ दी गयी है।

Network & Connectivity :-

Moto edge 50 fusion फ़ोन में 15 5G band दिए गए है और ड्यूल नैनो सिम का ऑप्शन दिया गया है। WiFi 6 का सपोर्ट मिलता है।

Moto edge 50 fusion Price :-

इस फ़ोन के प्राइस की बात की जाये तो इसे 2 ऑप्शन के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है –

  • 8GB RAM + 128GB Storage Price – 20,999Rs. (With Offer) & Without Offer 22,999Rs.
  • 12GB RAM + 256GB Storage Price – 22,999Rs. (With Offer) & Without Offer 24,999Rs.

अन्य फीचर्स :-

Moto edge 50 fusion फ़ोन में IP68 का अंडर वाटर प्रोटेक्शन,Family Space दिया है जो की किड्स के लिए सेफ स्पेस क्रिएट करता है, Dolby Atoms फीचर के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स इत्यादि फीचर इस फ़ोन में मिलते है जो की इस प्राइस रेंज में शानदार फ़ोन लॉन्च किया है।

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Exit mobile version