Mayank Yadav : मयंक यादव का जलवा अभी बरकरार है, जी हाँ चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे रॉयल चैलेंजर बंगलुरु Vs लखनऊ सुपर जॉइंट्स मैच में Mayank Yadav ने अपनी गेंदबाजी से फिर से सभी को चौकाया है उन्होंने अपने IPL इतिहास के दूसरे मैच में 3 विकेट लेकर काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।
मयंक यादव ( Mayank Yadav) लखनऊ सुपर जाइंट्स :
लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से खेल रहे Mayank Yadav ने अपने दूसरे IPL मैच में भी अपनी बॉलिंग से सभी को चौका दिया है। इन्होने सिर्फ IPL के पहले डेब्यू मैच में ही नहीं अपने दूसरे मैच में भी वही स्पीड बरक़रार राखी है। रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में मयंक यादव ने फिर 150 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ़्तार से गेंदबाजी की है।
इन्होने RCB के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किये और अपने लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच बने। मयंक यादव ने अपने इस मैच में कैमेरॉन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार को भर का रास्ता दिखाया। लखनऊ ने बैंगलुरु को 28 रन से हराया है। इसी के साथ 17वे सीजन में रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु की यह तीसरी हार है।
- लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 181 रन बनाये और 5 विकेट इन्होने खोये।
डी कॉक ने 81 रन 56 गेंद पर
राहुल (C&wk) ने 20 रन 14 गेंद पर
पडिक्कल — 6 रन 11 गेंद पर
स्टोइनिस – 24 रन 15 गेंद पर
पूरन ने 40 रन 21 गेंद पर - बैंगलुरु की टीम 153 रन 19.4 ओवर में आल आउट हो गयी और 28 रन से हार का सामना करना पड़ा।
विराट कोहली ने 16 गेंदों पर 22 रन
Du प्लेसिस ने 13 गेंदों पर 19 रन
रजत पाटीदार ने 21 गेंदों पर 29 रन
ग्लेन मैक्सवेल 0 रन बनाकर आउट हुए
कैमेरॉन ग्रीन 9 बॉल पर 9 रन
अनुज रावत 21 गेंदों पर 11 रन
महिपाल लोमरोर 13 गेंदों पर 33 रन
दिनेश कार्तिक 8 बॉल पर 4 रन
मयंक डागर 0 रन
Reece टोप्ले 6 गेंद पर 3 रन
और मोहम्मद सिराज ने 8 गेंदों पर 12 रन बनाये।