Mahindra XUV 3XO Price & Specifications : महिंद्रा ने लॉन्च की अपनी नयी कार जाने क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स

Mahindra XUV 3XO : महिंद्रा कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नयी SUV कार XUV 3XO को लॉन्च कर दिया है जिसका Base Price 7.49 लाख रुपये रखा गया है। इस SUV कार में  पैनारोमिक सनरूफ जो की इस सेगमेंट में काफी बड़ा साइज है , इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक & हरमन कार्डों ऑडियो सिस्टम दिया गयाहै। अन्य और भी शानदार फीचर है जिन्हे इस ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है।

Mahindra XUV 3XO
Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO Interior :-

अगर महिंद्रा XUV 3XO के इस कार के इंटीरियर की बात करे तो इस सेगमेंट में यह पहली SUV है जिसमे इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक विथ ऑटो होल्ड सिस्टम दिया गया है। इस सेगमेंट में पहली बार ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल सिस्टम दिया गया है यानि ड्राइवर और को- ड्राइवर अपने अकॉर्डिंग अंदर के तेमरतुरे को सेट कर सकते है। सेगमेंट की इस SUV कार में केबिन में अच्छा खाशा स्पेस दिया गया है। आपकी सफर को आनंदमय बनने के लिए हरमन कार्डों ऑडियो सिस्टम (विथ 7- स्पीकर्स) इस कार में दिया गया है। इस कार में अच्छी क्वालिटी की लेदर सीट्स दी गयी है। इस SUV कार में ट्विन HD इंफोटेनमेंट और डिजिटल क्लस्टर दिया है जिसमे  26.03 cm इंफोटेनमेंट और 26.03cm HD डिजिटल क्लस्टर इसमें दिया गया है। अन्य फीचर की बागत करे तो इस कार में 65W टाइप C चार्जिंग पोर्ट, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा इत्यादि फीचर इस कार में दिए गए है।

Mahindra XUV 3XO exterior :-

इस SUV कार के एक्सटेरियर की बात करे तो इस कार में फ्रंट में LED हेडलाइट्स विथ इंटीग्रेटेड DRLs मिलता है जो की रिडिजाइन किया गया है। कार के पीछे की साइड में कनेक्टेड टेल लाइट्स दी गयी है। इस कार में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है। बाकी एक्सटेरियर में खास चेंज नहीं किया गया है।

Saftey :-

कंपनी ने सेफ्टी हेतु 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, लेवल – 2 ADAS , हिल स्टार्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर दिए गए है।

Mahindra XUV 3XO Price –

PETROL

Variant Manual (Lakh) Automatic (Lakh)
MX1 ₹7.49
MX2 Pro ₹8.99 ₹9.99
MX3 ₹9.49 ₹10.99
MX3 Pro ₹9.99 ₹11.49
AX5 ₹10.69 ₹12.19
AX5L ₹11.99 ₹13.49
AX7 ₹12.49 ₹13.99
AX7L ₹13.99 ₹15.49

 

1.5 LITER DIESEL 

Variant Manual (Lakh) Automatic (Lakh)
MX2 ₹ 9.99
MX2 Pro ₹10.39
MX3 ₹10.89 ₹11.69
MX3 Pro ₹11.39
AX5 ₹12.09 ₹12.89
AX7 ₹13.69 ₹14.49
AX7L ₹14.99

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !