Lava YUVA 5G Phone Price & Specifications :लावा कंपनी ने लॉन्च किया बिलकुल कम रेंज में शानदार फ़ोन ! जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Lava YUVA 5G Phone : लावा कंपनी ने भारतीय बाजार में बहुत ही कम प्राइस में नया फ़ोन Lava YUVA 5G लॉन्च कर दिया है जिसकी बेस प्राइस मात्र 9,499 रुपए है। इस फ़ोन में कस्टमर्स को 18W का चार्जर , 50MP AI Camera के साथ अन्य बहुत से अच्छे टेक फीचर दिए है। अन्य सभी फीचर इस ब्लॉग पोस्ट में दिए है जिन्हे आप से साझा किया जा रहा है। 5 जून से इस फ़ोन को ऑनलाइन परचेज कर सकते है और साथ ही फ्री सर्विस होम पर मिलने वाली है।

Lava YUVA 5G Phone
Lava YUVA 5G Phone

Lava YUVA 5G Phone Specifications :

Display –

लावा के इस फ़ोन में 6.5 इंच ( 16.58cm ) की HD+ पंच होल डिस्प्ले, 90Hz Refresh Rate के साथ लॉन्च किया है। 720×1600 Resolution और पीछे का पैनल प्रीमियम गिलास बैक डिज़ाइन विथ मैट फिनिश दिया गया है।

Camera –

लावा के इस फ़ोन में Rear Camera 50MP प्राइमरी कैमरा + 2MP सेकेंडरी कैमरा और LED फ़्लैश लाइट दी गयी है।

Front Camera – इस फ़ोन में फ्रंट कैमरा 8MP विथ स्क्रीन फ़्लैश दिया गया है।

Processor –

इस फ़ोन की अच्छी परफॉर्मेंस हेतु UNISOC T750 5G Octa – Core Processor दिया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो यह Android 13 पर बेस्ड है।

RAM & Storage –

इस फ़ोन को कंपनी ने 4GB RAM + 4GB एक्सपेंडेबल RAM और इंटरनल 64GB / 128GB UFS 2.2ऑप्शन के सह लॉन्च किया है।

Network & Connectivity –

इस फ़ोन को ड्यूल सिम स्लॉट आता है और दोनों ही स्लॉट 5G दिए है , जिनमे नैनो सिम डलती है।

Colors –

इसे 2 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है –

  • Mystic Green
  • Mystic Blue

 

Battery –

इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी, 18W का चार्जर और टाइप – C पोर्ट दिया है। फ़ोन को 0 -100% चार्ज होने में 133 मिनट का समय लगता है।

Lava YUVA 5G Phone Price –

कंपनी ने इस फ़ोन को 9,499 रू. की प्राइस पर लॉन्च किया है।

Lava YUVA 5G Phone : अगर इस फ़ोन के अन्य फीचर की बात करे तो इस फ़ोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर & फेस अनलॉक जैसे फीचर दिए है। वही इस फ़ोन में वेट 208gm , ऑडियो जैक , FM रेडियो ये सब टेक फीचर भी इस फ़ोन में दिया गया है।

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Exit mobile version