Lava Blaze Curve 5G smartphone : इंडियन टेक कंपनी लावा जल्द ही लावा ब्लेज़ Curve 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है की कंपनी अपना यह स्मार्टफोन 5 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। इस लेख में हम अपने पाठको हेतु लावा फोन की पूरी जानकारी साझा करने जा रहे है, की क्या प्राइस रहने वाले है और क्या क्या विशेष रहने वाला है। कंपनी ने अपनी कुछ स्पेसिफिकेशन्स को लेकर जानकारी साझकी है जिसके मुताबिक आपको यहाँ यह जानकारी साझा की जा रही है।
Lava Blaze Curve 5G Specifications :
Lava Blaze Curve 5G :- इंडियन टेक कंपनी लावा जल्द ही 5 मार्च को लावा ब्लेज़ 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जिसकी एक्सपेक्टेड प्राइस रेंज 15,999 रुपये रहने वाली है। अगर इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करे तो –
कैमरा:-
Lava Blaze Curve 5g smartphone का Main कैमरा 64 MP एवं 8 MP (Ultra-Wide Angle Camera) + 2 MP(Macro Camera) का ट्रिपल कैमरा रियर पैनल पर रहने वाला है। अगर इसके फ्रंट कैमरा की बात करे तो यह 8 MP का रहने वाला है।
डिस्प्ले:-
लावा ब्लेज़ कर्व 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.78 इंच (17.22 Cm.) कर्व्ड अमोलेड 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलने वाली है।
प्रोसेसर:-
अगर परफॉर्मेंस हेतु बात करे तो यह स्मार्टफोन एंड्राइड वर्ज़न 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है एवं चिपसेट ओक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिलने वाला है।
बैटरी:-
लावा स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ बैटरी कैपेसिटी 5000 mAh है ,जिसमे बैटरी टाइप Li पॉलीमर है, बैटरी को रिमूव नहीं कर सकते है एवं USB टाइप – C है।
रैम एंड स्टोरेज:-
इस स्मार्टफोन में कंपनी 8 GB रैम (LPDDR5) के साथ 128 GB या 256 GB स्टोरेज के साथ 1 TB स्टोरेज तक एक्सपेंड जैसा ऑप्शन अपने स्मार्टफोन में दे सकती है।
Color Options :- यह स्मार्टफोन दो कलर्स में उपलब्ध होने की संभावना है जो की ब्लू एवं ब्लैक होंगे।
नेटवर्क एंड कनेक्टिविटी:-
यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम में होगा जिसमे दोनों नैनो सिम डालनी होगी एवं दोनों ही स्लॉट 5G होंगे। इस स्मार्ट फोन में 3.5 mm ऑडियो जैक रहने वाला है।
Lava Blaze Curved 5G Smartphone में Fingerprint sensors भी होगा।