KKR Vs SRH IPL Final 74th Match 2024 : कोलकाता नाईट राइडर्स ने 8 विकेट से जीता IPL 2024 फाइनल मैच

KKR Vs SRH IPL Final 74th Match 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता इस बार का IPL 2024 Final मैच। कोलकाता ने सनराइज हैदरबाद को 8 विकेट से हराया। कोलकाता ने इस बार तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की है। इससे पहले कोलकाता 2012 , 2014 में ट्रॉफी अपने नाम कर चुके है और अब 2024 में तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की है।

KKR Vs SRH IPL Final
KKR Vs SRH IPL Final 

IPL 2024 फाइनल मैच कहा खेला गया ?

IPL 2024 Final Match 2024 कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR ) Vs सनराइज हैदरबाद ( SRH ) के बीच खेला गया। आपको बता दे यह IPL 2024 फाइनल का 74th मैच था जो की MH Chidambaram Stadium Chennai में खेला गया।

IPL 2024 Final match में टॉस जीतने वाली टीम ?

KKR Vs SRH IPL Final : आईपीएल फाइनल 2024 SRH और KKR के बीच खेला गया जिसमे SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की

SRH Team Score :-

SRH की टीम ने 18.3 ओवर में मात्र 113 रन बनाकर आल आउट हो गयी। SRH की तरफ से सबसे अधिक रन कप्तान कमिन्स ने 19 गेंदों में 24 रन बनाये जिसमे 2 चौके और 1 छक्का शामिल है। वही अन्य खिलाड़ियों की बात करे तो अभिषेक शर्मा 5 गेंदों में 2 रन बनाकर स्टार्क की शानदार गेंद पर चलते बने, ट्राविस हेड शून्य पर आउट हुए तो वही त्रिपाठी 13 गेंदों पर 9 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर कैच आउट हो गए। मारक्रम 20 रन 23 गेंदों में बना सके , नितीश रेड्डी 10 गेंदों में 13 रन बना सके ,क्लासेन 16 रन , शाहबाज़ अहमद 8 रन , अब्दुल शामद 4 रन, उनादकट 4 रन , भुवनेश्वर 0 रन पर नाबाद रहे।

KKR Team Score :-

इस बार के आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में KKR ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच 8 विकेट से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। आपको बता दे इससे पहले KKR 2012 2014 में टॉफी अपने नाम कर चुकी है और इस बार 2024 में तीसरी बार विजेता बनी है यानि KKR अब तक तीन बार यह चैंपियन ट्रॉफी जीत चुकी है। अब तक हुए IPL मैच में से KKR सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली तीसरी टीम बन गयी है।

अगर KKR के स्कोर बोर्ड की बात करे तो रहमानुल्लाह गुरबाज ने 32 गेंदों में 39 रन बनाये और S Ahmad की बॉल पर lbw हो गए , वही सुनील नारिने 6 रन बनाकर Cumins की बॉल पर S Ahmed के हाथो कैच आउट हो गए, वेंकटेश ने अपनी टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 गेंदों में 52 रन बनाये जो की इस सेशन चौथा अर्धशतक और IPL इतिहास का 11वां अर्धशतक बनाया है और इस टीम के शानदार कप्तान करने वाले खिलाडी श्रेयस ने 3 गेंदों में 6 रन बनाकर नाबाद रहे और इस सेशन 2024 को फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी अपने टीम के नाम की।

KKR Vs SRH IPL Final 2024 

SRH Score Table :-

SRH कुल113 -10 (18.3 ओवर, रन रेट: 6.11)

बल्लेबाज Run Ball   4s   6s SR
अभिषेक शर्मा b स्टार्क 2 5 0 0 40
हेड c ग़ुर्बाज़ b वैभव अरोड़ा 0 1 0 0 0
त्रिपाठी c रमनदीप सिंह b स्टार्क 9 13 1 0 69.23
मार्कराम c स्टार्क b रसेल 20 23 3 0 86.96
नितीश रेड्डी c ग़ुर्बाज़ b हर्षित राणा 13 10 1 1 130
क्लासेन (विकेटकीपर) b हर्षित राणा 16 17 1 0 94.12
शाहबाज़ अहमद c नरीन b चक्रवर्ती 8 7 0 1 114.29
अब्दुल समद c ग़ुर्बाज़ b रसेल 4 4 0 0 100
कमिंस (कप्तान) c स्टार्क b रसेल 24 19 2 1 126.32
जयदेव उनादकट lbw b नरीन 4 11 0 0 36.36
भुवनेश्वर नॉट आउट 0 1 0 0 0
कुल 113-10 (18.3 ओवर, रन रेट: 6.11)

 

KKR Run Table –

KKR 114-2 (10.3 ओवर)

बल्लेबाज Run Ball 4s 6s SR
रहमानुल्लाह ग़ुर्बाज़ (विकेटकीपर) lbw b शाहबाज़ अहमद 39 32 5 2 121.88
सुनील नरीन c शाहबाज़ अहमद b कमिंस 6 2 0 1 300
वेंकटेश अय्यर नॉट आउट 52 26 4 3 200
श्रेयस अय्यर (कप्तान) नॉट आउट 6 3 1 0 200
कुल 114-2 (10.3 ओवर, रन रेट: 10.86)

 

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !