Jhalak Dikhhla Jaa 11: झलक दिखला जा 11 का ग्रांडफिनाले हो चूका है जाने कौन रहा इस बार का विजेता

Jhalak Dikhhla Jaa 11: झलक दिखला जा 11 का ग्रांडफिनाले बीते शनिवार को हो चुका है और इसका विजेता भी घोषित हो चूका है। आपको बता दे अभिनेत्री मनीषा रानी को शनिवार रात झलक दिखला जा 11 की विजेता घोषित किया गया है।मनीषा रानी ने शो में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में प्रवेश किया था।

Jhalak Dikhhla Jaa 11
Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner Manisha Rani

 

Jhalak Dikhhla Jaa 11 विजेता को क्या पुरस्कार दिया गया है ?

Jhalak Dikhhla Jaa 11 : मनीषा रानी ने 30 लाख रुपये की पुरस्कार राशि और यस आइलैंड अबू धाबी की ट्रिप को प्राइस के रूप में जीता है। शो के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी ने जीत हासिल की है। मनीषा रानी की तमन्ना अब बॉलीवुड मूवीज करने की है। झलक दिखलाजा 11 से पहले मनीषा रानी बिग बॉस OTT शो में भी 2nd रनर अप रह चुकी है। झलक दिखला जा 11 जीतने के बारे में बात करते हुए मनीषा रानी कहती है कि, ”मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि ट्रॉफी मेरे हाथ में है।’ यह एक सपने के सच होने जैसा है।”मनीषा रानी मुंगेर डिस्ट्रिक्ट बिहार से रहने वाली है। मनीषा रानी बताती है की इस शो के अंदर उन्होंने काफी मेहनत की है जिसका परिणाम मुझे मिला है। मनीषा बताती है की उन्हें यह शो बीच में ही छोड़ने का कई बार मन करता था क्युकी उन्हें लगता था उनसे नहीं होगा , लेकिन हार्ड वर्क किया और खुद को इस मुकाम तक पहुंचाया। मनीषा रानी कहती है कि जब तक हम शो में शामिल होते हैं, आधा सीज़न बीत चुका होता है और लोग अपनी पहचान बना चुके होते हैं। लेकिन अगर आप कम समय में वह कर सकें जो दूसरे शुरू से नहीं कर पाए, तो आप जीत सकते हैं।

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !