IQOO Z9x 5G Phone Price & Specifications : IQOO कंपनी ने 11,999 रुपये की शुरुवाती कीमत में किया नया फोन लॉन्च

IQOO Z9x 5G Phone : कंपनी ने भारतीय बाजार में 11,999 रुपये की बेस प्राइस में अपना मिड रेंज फोन IQOO Z9x 5G  लॉन्च कर दिया है जिसमे 6000mAh की बैटरी और 44W का चार्जर दिया गया है। अन्य क्या फीचर इस फोन में दिए गए इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जान सकते है।

IQOO Z9x phone
IQOO Z9x 5G phone

IQOO Z9x 5G Phone Specifications :-

Display :

IQOO के इस फोन में 17.06 cm ( 6.72 इंच ) की डिस्प्ले दी गयी है जिसमे Resolution 2408×1080 , 1000 nits पीक ब्राइटनेस , LCD टाइप डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट है।

IQOO फोन की डिस्प्ले विशेषताएँ निम्नलिखित तालिका में दर्शाई गई हैं:

विशेषता विवरण
डिस्प्ले का आकार 17.06 cm (6.72 इंच)
रिज़ॉल्यूशन 2408×1080
पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स
डिस्प्ले टाइप LCD
रिफ्रेश रेट 120Hz

Processor :

चिपसेट : IQOO Z9x के इस फोन में अच्छी परफॉर्मेंस हेतु Snapdragon 6 Gen 1 ( 4nm Process ) चिपसेट दिया गया है। इस फोन का AnTuTu Score लगभग 562402 के आस पास रहता है। इस फोन में Operating System Funtouch OS 14 दिया है जो की एंड्राइड 14 पर बेस्ड है।

विशेषता विवरण
मॉडल IQOO Z9x
चिपसेट Snapdragon 6 Gen 1 (4nm Process)
AnTuTu स्कोर लगभग 562402

Camera :

इस फोन में रियर कैमरा 50MP AI Camera Main & सेकेंडरी कैमरा 2MP ( Bokeh ) दिया गया है। रियर अपर्चर 50MP f / 1.8 + 2MP f / 2.4 है।
फ्रंट कैमरा 8MP दिया गया है जिसमे Front Aperture f / 2.05 दिया है।

कैमरा प्रकार विवरण
रियर कैमरा 50MP AI Camera Main + 2MP (Bokeh)
रियर अपर्चर 50MP f/1.8 + 2MP f/2.4
फ्रंट कैमरा 8MP
फ्रंट अपर्चर f/2.05

RAM & Storage :

IQOO Z9x फोन के RAM और स्टोरेज विकल्प निम्नलिखित तालिका में दर्शाई गई हैं:

RAM विकल्प स्टोरेज (ROM)
4GB 128GB
6GB 128GB
8GB + 8GB Extended 128GB

Colors :

कंपनी ने इसे 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है –

  • Tornado Green
  • Storm Grey

Battery :

इस फोन में 6000 mAh की बैटरी और 44W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है

Network & Connectivity :

IQOO Z9x फोन की सिम और कनेक्टिविटी

विशेषता विवरण
सिम स्लॉट ड्यूल नैनो सिम (Sim-1 Nano + Sim-2 Nano, (हाइब्रिड)
कनेक्टिविटी Wi-Fi 5, Bluetooth 5.1, USB Type-C, GPS Supported , 3.5 mm Audio jack, Dual Stereo Speakers ,

IQOO Z9X 5G Price :-

IQOO Z9x फोन के विभिन्न वेरिएंट्स की कीमतें और ऑफर्स –

RAM और स्टोरेज विकल्प मूल कीमत (रुपये में) बैंक ऑफर (रुपये में) कूपन ऑफर (रुपये में) अंतिम कीमत (रुपये में)
4GB + 128GB 12,999 1000 11,999
6GB + 128GB 14,499 1,000 500 12,999
8GB + 128GB 15,999 1,000 500 14,499

 

बैंक ऑफर्स में ICICI Bank & SBI Bank के कार्ड के साथ यह सब ऑफर मिल रहा है जो की 21 मई से IQOO Z9x 5G के इस फोन की सेल Amazon पर स्टार्ट हो रही है।  बाकि अन्य फीचर की बात करे तो इस फोन में IP64 Dust & Water Resistance प्रोडेक्शन फीचर दिया गया है , लगभग सभी सेंसर दिए है और 2 साल तक एंड्राइड अपडेट्स & 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट इस फोन में मिलने वाले है।

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !