Infinix Note 40 Pro 5G Price & Specifications : इंफीनिक्स ने लॉन्च किया अपना नया फोन जाने क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स आउट प्राइस

Infinix Note 40 Pro 5G : इंफीनिक्स कंपनी ने आखिर भारतीय बाजार में लॉन्च किया अपना नया फोन। Infinix Note 40 Pro 5G के इस फोन में Media tek Dimensity 7020 का प्रोसेसर, 45W का charger और साथ ही 5000 mAh की Battery इत्यादि फीचर इस फोन में मिल रहा है। और क्या कुछ फीचर इस फोन में दिया गया है यह सब इस ब्लॉग पोस्ट में दिया गया है।

Infinix Note 40 Pro 5G
Infinix Note 40 Pro 5G

 

Infinix Note 40 Pro 5G  Specifications :-

Infinix Note 40 Pro 5G Camera –

इंफीनिक्स के इस फोन के Camera की बात की जाये तो इसमें Rear Camera 108MP Main OIS + 2MP Macro + 2MP Depth दिया गया है, वही बात करे Front selfie कैमरा तो यह 32MP का दिया गया है एवं साथ ही आगे और पीछे की साइड Flash light भी दी गयी है जिसमे Front में Dual Flash दिया गया है ताकि रात में भी अच्छी सेल्फी ली जा सके और वही रियर में Four Flash दी गयी है।

Scene Modes – इस फोन में स्केन मोड्स की बात करे तो Film, Video, AI CAM, Portrait, Super night, AR Shot, Short Video, Pro, Slow motion, Dual Video, Panorama, Super Macro, Time Lapse इत्यादि सभी फीचर दिए गए है।

Video Recording – इस फोन में 2K 30FPS/1080P, 60 FPS/ 1080P वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Infinix Note 40 Pro 5G  Display –

Infinix Note 40 Pro 5G फोन में 6.78″ FHD + Amoled Display मिलती है, 1300 nits Peak Brightness, 120Hz Refresh Rate जैसे फीचर इस फोन में दिए गए है। इस फोन में Coroning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन मिलता है एवं साथ ही IP53 का Water & Dust Resistance प्रोटेक्शन भी मिलता है।

Processor –

इस फोन की अच्छी परफॉर्मेंस हेतु Media Tek Dimesity 7020 (6nm) का चिपसेट दिया गया है एवं Operating System XOS Base on Android 14 है।

RAM & Storage –

Infinix Note 40 Pro 5G के इस फोन में RAM 8GB LPDDR4X टाइप एवं स्टोरेज हेतु ROM 256GB UFS2.2 दी गयी है।

Battery –

इंफीनिक्स के इस फोन में 5000mAh की Battery क्षमता दी गयी है और साथ ही 45W का fast Wire Charger दिया गया है। साथ ही 20W का wireless charging का Option मिलता है।

Colors –

इसे 2 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है –

  • Vintage Green
  • titan Gold

Network & Connectivity –

  • Sim Card Slot – Dual Nano Sim
  • GPS – Yes
  • WIFI – Wi-Fi 5
  • Bluetooth – Yes
  • USB Port Type C
  • FM – Yes
  • NFC – Yes
  • Sensors – In Display Finger Print sensor, Face Unlock etc.

Multimedia –

इस फोन में JBL के Dual Stereo स्पीकर्स दिए गए है।

 

Infinix Note 40 Pro 5G Price –

इस फोन की Price 21,999 रुपये रखी गयी है।

 

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Exit mobile version