Infinix Note 40 5G Phone : टेक कंपनी इंफीनिक्स ने अपना नया फोन Infinix Note 40 लॉन्च कर दिया है जिसमे कस्टमर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले, 108MP का सुपर ज़ूम कैमरा & Dual JBL Speakers & IP53 Water Protection इत्यादि ये सब मिल रहा है। अन्य क्या फीचर इस फोन में दिए गए है इन सब के बारे में इस ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है।
Infinix Note 40 5G Phone Specifications :
Camera :
इंफीनिक्स नोट 40 के इस फोन में बैक साइड 108MP का मैन कैमरा + 2MP + 2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। वही फ्रंट कैमरा 32MP + Dual LED Flash light दिया गया है।
Video Recording : इस फ़ोन में वीडियो रिकॉर्डिंग 2K @30fps पर / 1080P@60fps / 1080@30fps / 720P@30fps पर कर सकते है।
Battery :
इस फोन में 5000mAh बैटरी और 33W का चार्जर + 15W वायरलेस मैगचार्ज का ऑप्शन मिलता है। फोन को चार्ज करने के लिए USB टाइप -C पोर्ट मिलता है जो की साथ में OTG का सपोर्ट भी मिलता है।
Display :
इंफीनिक्स के इस फोन में 6.78 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसमे 1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस, Resolution 1080*2436 मिलता है और साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
RAM & Storage :
infinix note 40 के इस फोन में RAM 8GB LPDDR4X + ROM 256GB UFS2.2 मिलता है।
Processor :
इस फोन की अच्छी परफॉर्मेंस हेतु इसमें Dimensity 7020(6nm) चिपसेट मिलता है। इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम XOS 14 पर बेस्ड है। वही इस फ़ोन में 2 वर्ष के लिए मेजर अपडेट्स और 3 वर्ष के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते है।
Network & Connectivity :
इस फ़ोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट दी गयी है जिसमे दोनों ही स्लॉट में नैनो सिम डालने का ऑप्शन मिलता है। Wi – Fi सपोर्ट मिलता है, ब्लूटूथ सपोर्ट, FM, NFC इत्यादि इन सब का सपोर्ट मिलता है।
Infinix Note 40 5G Phone Price :
कंपनी ने इस फ़ोन को 19999 की कीमत पर लॉन्च किया है जिसे ऑफर के साथ और कम प्राइस में खरीद सकते है।