Infinix GT 20 Pro 5G Mobile Specifications & Price :धांसू फीचर और गेमिंग परफॉर्मेंस फ़ोन हुआ लॉन्च जाने सभी स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस

Infinix GT 20 Pro 5G Mobile : इंफीनिक्स कंपनी ने हाल ही में अपना नया फ़ोन Infinix GT 20 Pro 5G फ़ोन लॉन्च कर दिया है जिसकी Starting Price 22,999 रुपये With Offer रहने वाली है और साथ ही लिमिटेड पीरियड के लिए लगभग 5499 रुपये का गेमिंग किट साथ में दिया जा रहा है। इस फ़ोन पर ICICI BANK , HDFC Bank , SBI Bank इत्यादि बैंक कार्ड के साथ 2000 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है।

इस फ़ोन में 108 MP का कैमरा, JBL के ड्यूल स्पीकर्स ये सब इस फ़ोन में मिलने वाले है। इस फ़ोन की फ्लिपकार्ट पर 28 मई से  Online Sale start हो रही है। अन्य सभी फीचर इस पोस्ट में दिए गए है जिन्हे जानकर अपना यह फ़ोन खरीद सकते है।

Infinix GT 20 Pro 5G mobile
Infinix GT 20 Pro 5G Mobile

 

Infinix GT 20 Pro Specifications :-

Display –

इस (Infinix GT 20 Pro 5G mobile ) फ़ोन में 6.78 इंच की FHD + Bezel Less AMOLED डिस्प्ले , 144Hz का Refresh Rate ,1300 nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। इस फ़ोन में Screen To Body Ratio 94.3%  है।

Camera –

इंफीनिक्स के इस फ़ोन में 108 MP OIS Triple Rear Camera दिया है, जिसमे 108MP OIS Main Camera , 2MP Depth Camera , 2MP Macro Camera दिया है। वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो यह फ़ोन 4k video 60fps पर रिकॉर्ड कर सकता है एवं ड्यूल वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते है।
वही Front Camera 32 MP का दिया है।

Processor –

Infinix GT 20 Pro के इस फ़ोन में शानदार परफॉर्मेंस हेतु MediaTek Dimensity 8200 (4nm) Ultimate Chipset दिया गया है। इसके अलावा इस फ़ोन में डेडिकेटेड गेमिंग डिस्प्ले चिप दी गयी है। अगर इस फ़ोन के Antutu Score की बात करे तो यह 950K + आता है। इस फ़ोन में Upto 90 FPS पर गेमिंग करने का ऑप्शन भी मिलता है।

वही इस के operating system की बात करे तो यह XOS 14 आता है जो की Based On Android 14 है।

RAM & Storage –

इस फ़ोन में RAM 8GB / 12GB LPDDR5X और ROM 256 GB UFS 3.1 ऑप्शन के साथ यह फ़ोन हमें मिल रहा है।

Battery –

इस फ़ोन बैटरी 5000mAh की और 45W का फ़ास्ट चार्जर दिया है।

Colors –

इस 3 Option के साथ लॉन्च किया है-

  • Mecha Blue 
  • Mecha Orange
  • Mecha Orange

Network & Connectivity –

नेटवर्क टाइप की बात करे तो सभी नेटवर्क्स इसमें काम करते है जैसे- 5G,4G,3G,2G, इत्यादि। सिम ऑप्शन की बात करे तो यह फ़ोन ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आता है।

Infinix GT 20 Pro 5G Price –

इनफिनिक्स फोन के दोनों वेरिएंट्स की कीमत और ऑफर

वेरिएंट वास्तविक मूल्य (रुपये में) बैंक कार्ड ऑफर (रुपये में) ऑफर मूल्य (रुपये में)
8GB + 256GB 24,999 2000 22,999
12GB + 256GB 26,999 2000 24,999

 

Infinix GT 20 Pro 5G फोन की सभी विशेषताओं को टेबल फॉर्मेट में प्रस्तुत कर सकता हूँ:

विशेषता विवरण
डिस्प्ले 6.78 इंच FHD+ Bezel Less AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1300 nits पीक ब्राइटनेस, 94.3% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो
कैमरा 108MP OIS ट्रिपल रियर कैमरा: 108MP OIS मुख्य कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 60fps पर, ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग; 32MP फ्रंट कैमरा
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8200 (4nm) Ultimate चिपसेट, डेडिकेटेड गेमिंग डिस्प्ले चिप, AnTuTu स्कोर 950K+, 90 FPS पर गेमिंग का ऑप्शन
ऑपरेटिंग सिस्टम XOS 14 (Android 14 पर आधारित), For 2 years Major Android Updates & 3 years Security Patches
RAM & स्टोरेज 8GB / 12GB LPDDR5X RAM, 256GB UFS 3.1 स्टोरेज
बैटरी 5000mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जर
रंग Mecha Blue, Mecha Orange, Mecha White
नेटवर्क एवं कनेक्टिविटी 5G, 4G, 3G, 2G सपोर्ट, ड्यूल सिम स्लॉट

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !