Indian idol 14 Winner : जानिए किसने जीता इंडियन आइडल 14, कौन बना है इस बार का विनर

Indian idol 14 Winner: हेलो दोस्तों आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे है की इस बार के इंडियन आइडल 14 के विनर के बारे में, जी हाँ इस बार के इंडियन आइडल के विजेता कानपुर के रहने वाले वैभव गुप्ता रहे है।

Indian Idol 14 Winner
Indian Idol 14 winner Vaibhav Gupta

 

Indian idol 14 Winner को क्या क्या प्राइस मिला है :-

इंडियन आइडल 14 के विनर रहे वैभव गुप्ता को प्राइस मनी के रूप में 25 लाख रुपये मिले है। इसके अलावा वैभव गुप्ता को ब्रेजा गाड़ी मिली है। अपनी इस जीत का सभी लोगो को शुक्रिया अदा किया है।

इंडियन आइडल 14 के फर्स्ट रनरअप कौन रहे है ?

इंडियन आइडल 14 के फर्स्ट रनर अप सुभादीप दास रहे है जिन्हे 5 लाख का इनाम मिला है।

इंडियन आइडल 14 के सेकंड रनरअप कौन रहे है ?

  • सेकंड रनरअप पियूष पंवार रहे है और उन्हें भी 5 लाख रुपए इस शो में जीते है।
  • वही अनन्या पाल तीसरी रनरअप रही है जिन्हे इनाम की रूप में 3 लाख रुपये की राशि प्राप्त की है।

Indian Idol 14 के  इस शो में के जज कुमार शानू , श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी रहे है।

1 thought on “Indian idol 14 Winner : जानिए किसने जीता इंडियन आइडल 14, कौन बना है इस बार का विनर”

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Exit mobile version