Hyundai CRETA N Line :- साउथ कोरियाई कार कंपनी हुंडई क्रेटा N लाइन शानदार फीचर के साथ 11 मार्च 2024 को लॉन्च हो रही है। इस कार की बुकिंग 11 मार्च 2024 से ही शुरू हो जाएँगी। इस पोस्ट में आप हुंडई क्रेटा N लाइन केसंभावित फीचर के बारे में जानेंगे। बाकी सभी डिटेल्स कल यानि 11 मार्च को आप सब तक पहुंच जाएँगी। WRC-प्रेरित डिज़ाइन के आधार पर, Hyundai CRETA N लाइन, N लाइन प्रतीक के साथ एक कमांडिंग N लाइन विशिष्ट स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल और लाल इन्सर्ट के साथ नया फ्रंट बम्पर डिज़ाइन प्रदान करती है।
हुंडई क्रेटा चाहने वालों के लिए डिज़ाइन की गई, शक्तिशाली ट्रैक-प्रेरित हुंडई क्रेटा एन लाइन, दिलों की धड़कन बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Hyundai CRETA N Line के डिज़ाइन और फीचर:-
- Hyundai CRETA N Line बिल्कुल नए R18 (D = 462 मिमी) मिश्र धातु पहियों के साथ लाल फ्रंट और रियर ब्रेक कैलिपर्स और साइड सिल पर लाल इंसर्ट के साथ एक गतिशील लुक प्रदान करता है, जो CRETA N लाइन को सड़क पर एक अलग पहचान देता है।साउथ कोरियाई कंपनी के क्रेटा Car N लाइन के फ्रंट डिज़ाइन को लागू करते हुए हुंडई क्रेटा एन लाइन लाल इंसर्ट, स्पोर्टी ट्विन टिप एग्जॉस्ट के साथ स्पोर्टी स्किड प्लेट के साथ एक नया रियर डिज़ाइन प्रदान करती है।
-
सुरक्षा :-
- सुरक्षा के हिसाब से देखे तो इस हुंडई क्रेटा कार एन लाइन उन्नत सक्रिय और निष्क्रिय सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित है, जो अपने ग्राहकों को 360-डिग्री सुरक्षा प्रदान करती है।
- सड़क पर अत्यधिक सुरक्षा प्रदान करने वाली 70 से अधिक उन्नत सुरक्षा सुविधाओं सहित 42 मानक सुरक्षा सुविधाओं जैसे फीचर इस कार में है।
- Air Bag :- हुंडई क्रेटा एन लाइन में 6 एयर बैग है।
- इस क्रेटा N लाइन कार में हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर भी इस कार में मिलते है।
- इस SUV कार में सराउंड व्यू मॉनिटर सिस्टम (SVM) दिया है और ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर (BVM) जैसे फीचर इस कार में दिए है।
- ऑटोमेटिक हेडलैम्प्स एवं इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर इस कार में दिए है।
- इसके अलावा इस कार में फ्रंट पार्किंग सेंसर दिया गया है।
- ड्राइविंग अटेंशन वार्निग सिस्टम इस कार में दिया है। इनके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से और भी बहुत से फीचर इस कार में दिए है।
क्रेटा N लाइन एक्सटेरियर:-
हेडलैम्प्स :
इस क्रेटा SUV कार के हेडलैम्प्स की बात करे तो इसके हेडलैम्प्स हॉरिजोन LED पोजिशनिंग लैंप के साथ क्वाड बीम हेडलैम्प्स इस SUV में है, और स्पोर्टी ब्लैक रेडियेटर ग्रिल्ल है।
एलाय व्हील्स:
इस SUV कार के एलाय व्हील्स R18 (D = 462 mm) डायमंड कट के साथ दिए है। इस एलाय व्हील्स पर N लोगो दिया है और लाल कैलिपर इस SUV में दिया है।
बम्पर :
क्रेटा N लाइन SUV कार के आगे और पीछे के बम्पर में एक लाल लाइन दी गयी जो इसके लुक को और आकर्षक बना देती है।
Hyundai Creta N Line colors कलर्स :
इस SUV कार को अलग अलग रंग के साथ लॉन्च किया है जिसमे – एटलस व्हाइट विथ abyss ब्लैक, टाइटन ग्रे, एटलस व्हाइट, शैडो ग्रे, Abyss ब्लैक और थंडर ब्लू इत्यादि इन कलर्स के साथ लॉन्च किया है।
Hyundai CRETA N Line का इंटीरियर :-
- हुंडई क्रेटा N लाइन के इंटीरियर की बात करे तो इंटीरियर केबिन में आधुनिक एथलेटिकिज्म के लिए एक नया मानक स्थापित करता है। ऑल-ब्लैक स्पोर्टी इंटीरियर्स, स्पोर्टी मेटल एक्सेलेरेटर इस कार में मिलने वाला है।
- हुंडई क्रेटा एन लाइन का इंटीरियर इतना आकर्षक और कम्फर्ट है की आदमी बैठने के बाद सामान्य सा और ड्राइविंग करने में शुकुन जैसा फील कराने वाली है।
- इस क्रेटा SUV कार की जो फ्रंट लाइन की सीट है वो वेन्टीलेटेड है जिससे यात्रा करना और कम्फर्ट हो जाता है।
- इनके सीट्स की बात करे तो सभी सीटे N लोगो के साथ लैदर की बानी हुयी है।
- इस SUV कार की पीछे की सीट को फोल्ड कर सकते है।
- इस SUV कार में ड्राइवर सीट को इलेक्ट्रिक 8 तरीके से सैट कर सकते है।
- इस कार में ड्यूल जोन आटोमेटिक टेम्परेचर कंट्रोल (DATC) जैसा सिस्टम इसमें दिया है।
- वायरलेस फ़ोन चार्जर,USB टाइप-C और वॉइस इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर इस कार में दिया है।
- ब्रेक :- इस कार में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए है।
Hyundai CRETA N Line की विशेष तकनीक :-
Hyundai Creta N Line : इस क्रेटा N लाइन SUV कार में घुमावदार 26.03 सेमी (10.25″) एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है । इस SUV कार में 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर अपने आप में अलग लेवल पे ले जाता जिससे ड्राइवरों को विभिन्न ड्राइव मोड के अनुरूप बहुत सी थीम में चयन करने की अनुमति मिलती है। इसके अतिरिक्त, यह आवश्यक हुंडई स्मार्टसेंस लेवल 2 ADAS अलर्ट और डिस्प्ले प्रदान करता है, जिसमें ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर भी शामिल है, जो सड़क पर बेहतर सुरक्षा और जागरूकता सुनिश्चित करता है।
इसके अलावा इस कार में डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इनबिल्ट जियो सावन और बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम,वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ और फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट आदि तकनिकी सुविधाएं इस लग्जरी कार में मिलती है। हुंडई क्रेटा एन लाइन में 70 से अधिक ब्लूलिंक कनेक्टेड कार सुविधाएँ यह कार जो ड्राइवरों को नियंत्रण और सुविधा प्रदान की है। स्मार्ट तरीके से एकीकृत 148 वीआर वॉयस कमांड हैंड्स-फ्री अनुभव को और बेहतर बनाते हैं।
अगर इस कार के इंजन की बात करे तो अभी यह जानकारी सामने नहीं आयी है।
Hyundai Creta N Line परफॉरमेंस:-
- इस SUV कार की शानदार परफॉर्मेंस हेतु इस गाड़ी का इंजन 1.5I टर्बो GDi इंजन दिया गया है जिसकी मैक्सिमम पावर 117.5 kW ( 160 PS ) एवं मैक्सिमम टॉर्क 253 Nm (25.8 केजीएम) है।
- इसमें 7-स्पीड डीसीटी (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) और 6-स्पीड एमटी (मैनुअल ट्रांसमिशन) जैसे फीचर के साथ इसका गियर सिस्टम दिया है।
- इस कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया है जिसे Highline के माध्यम से इनके प्रेशर को दर्शा दिया जायेगा।
फ्यूल :-
हुंडई ने इस कार को भारतीय बाजार में पेट्रोल में लॉन्च की है जिसमे इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर है।
Hyundai Creta N Line Price:- इस कार के बेस प्राइस की बात करे तल लगभग 16.8 लाख से उप्पर की रेंज राखी गयी है।