Google Pixel 8a Price & Specifications : गूगल का नया फ़ोन 8a हुआ लॉन्च जाने सभी डिटेल्स

Google Pixel 8a : गूगल ने अपना नया स्मार्टफोन google Pixel 8a भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जिसकी बेस प्राइस 52999 रुपये रखी गयी है। गूगल ने अपने इस फ़ोन में Google Tensor G3 Processor दिया है। बाकि अन्य क्या फीचर इस शानदार फ़ोन में दी गए है इस ब्लॉग पोस्ट में जान सकते है। यदि आप इस फ़ोन को खरीदने की सोच रहे है तो Flipkart के माध्यम से इसे खरीद सकते है।

Google Pixel 8a
Google Pixel 8a

Google Pixel 8a Specifications :-

Google Pixel 8a Display –

Google Pixel 8a के इस फ़ोन में कंपनी ने 6.1 इंच की Actua Display दी गयी है Aspect ratio 20 : 9 है। 1080×2400 OLED डिस्प्ले जो की 430PPI दी गयी है। इस फ़ोन में upto 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले Coroning Gorilla Glass 3 Cover glass प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फ़ोन में 14 nits ( HDR ) & 2000 nits का Peak Brightness दिया गया है।

Processor –

गूगल पिक्सेल की बेहतरीन परफॉर्मेंस हेतु प्रोसेसर Google Tensor G3 का चिपसेट & Titan M2 security coprocessor मिलता है। इस फ़ोन में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड सिस्टम वर्शन 14 मिलता है।

Camera –

Rear Camera : गूगल के इस फ़ोन में पीछे की साइड Rear 64MP Quad PD Wide Primary Camera मिलता है जिसमे 0.8 μm pixel width , f / 1.89 aperture , 80 डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू , 1 / 1.73″ इमेज सेंसर साइज और सुपर Res Zoom upto 8×11 ये सब फीचर दिए गए है। Secondary Camera 13 MP ultra wide camera जिसमे 1.12μm Pixel width , f / 2.2 aperture , 120 डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू ये सब फीचर अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ मिलते है।

Front Camera : गूगल के इस फ़ोन में सेल्फी कैमरा 13MP का दिया गया है जिसमे 1.12 μm pixel विड्थ ,ƒ/2.2 अपर्चर फिक्स्ड फोकस और 96.5° ultrawide फील्ड ऑफ़ व्यू फीचर के साथ दिया गया है।

Rear Video Recording : गूगल के इस फ़ोन में Rear Camera से 4K Videos को 30 FPS और 60 FPS पर रिकॉर्ड कर सकते है और वही 1080p की वीडियो रिकॉर्डिंग 30 FPS और 60 FPS पर रकोर्ड कर सकते है।

Front Video Recording : गूगल के इस फ़ोन में Front Camera से 4K Videos को 30 FPS पर रिकॉर्ड कर सकते है और वही 1080p की वीडियो रिकॉर्डिंग 30 FPS पर रकोर्ड कर सकते है।

 

RAM & Storage –

इस फ़ोन में RAM 8GB LPDDR5x और स्टोरेज (ROM) 128GB / 256GB UFS 3.1 स्टोरेज टाइप के साथ मिलता है।

colors –

इस फ़ोन में 4 कलर Options के साथ इसे लॉन्च किया है –

  • Aloe
  • Bay
  • Porcelain
  • Obsidian

Dimension & Weight –

इस फ़ोन की हाइट (Height) 152.1mm, 72.7mm विड्थ (Width) और 8.9 mm डेप्थ (depth) के साथ आता है और इसके वजन की बात की जाये तो लगभग 188 g(Weight) इसका वजन दिया गया है।

Battery & Charging –

इस फ़ोन में बैटरी typical 4492 mAh (minimum 4404 mAh ) की दी गयी है , बैटरी लाइफ 24+ hours बैटरी लाइफ और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। वायरलेस चार्जिंग ( Qi – certified ) है। इस फ़ोन के साथ USB टाइप C to C मिलती है।

Network & Connectivity –

इस फ़ोन में Sim ऑप्शन की बात करे तो यह ड्यूल सिम ऑप्शन के साथ आता है जिसमे SiM-1 Nano + SiM-2 eSim दोनों 5G band के साथ काम करती है।

Audio –

Google pixel फ़ोन के ऑडियो फीचर की बात करे तो इसमें Stereo speakers , 2 microphones , Noise suppression इत्यादि ये सब दिया गया है।

Google Pixel 8a Price –

इस फ़ोन के 8GB + 128GB वैरियंट का प्राइस 52,999 रुपये और 59,999 रुपये 8GB + 256GB वैरिएंट का मिल रहा है बाकि इसे क्रेडिट कार्ड पर और डिस्काउंट के साथ ख़रीदा जा सकता है।

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !