CAN Vs USA T20 World Cup Match 2024 : कनाडा Vs अमेरिका क्रिकेट मैच, किसने जीता है पहला मैच और क्या रहा स्कोर

CAN Vs USA T20 World Cup : T20 वर्ल्डकप का आगाज शुरू हो चूका है यहाँ सह – मेजबानी कर रहे अमेरिका ने 2024 वर्ल्ड कप की शरुआत करते हुए पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच डलास के ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमे अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए कनाडा को 7 विकेट से हरा दिया है।

CAN Vs USA T20 World Cup
 CAN Vs USA T20 World Cup

CAN Vs USA T20 World Cup 2024 –

कनाडा स्कोर –

Can Vs USA T20 World Cup : कनाडा की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में कुल 5 विकेट पर 194 रन बनाये जिसमे आरोन जॉनसन ने 16 गेंदों में 5 चौको की मदद से 23 रन बनाये, नवनीत धालीवाल ने 44 गेंदों पर 61 रन जिसमे उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए है, वही परगट सिंह 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। निकोलस ने 31 गेंदों पर 51 रन की शानदार पारी खेली।

वहि अगर बात करे अन्य खिलाड़ियों की श्रेयस मोव्वा ने 16 गेंदों पर 32 रन पर नॉट आउट रहे , दिलप्रीत सिंह ने 5 गेंदों पर 11 रन और ढिल्लों हैलीगर ने 1 गेंद खेली और 1 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

अमेरिका स्कोर –

Can Vs USA T20 World Cup : अमेरिका ने 17.4 ओवर में ३विकेट खोकर 197 रन बनाये जिसमे उन्होंने कनाडा टीम पर 7 विकेटों से जीत हासिल की। अमेरिका की टीम से आरोन जोंस ने बहुत ही शानदार खेल प्रदर्शन दिखाया और अपनी टीम के लिए जीत हासिल की। इस टीम की और से आरोन जोंस ने 40 गेंदों में 4 चौको और 10 छक्कों की मदद से कुल 94 रन की शानदार पर खेली जिसमे वो नॉट आउट रहे।

वही अन्य खिलाडियों की बात करे तो स्टीवन टेलर शून्य पर आउट हो गए , मोनक पटेल 16 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए और वही एंड्रिएस गौस ने 46 गेंदों में 3 छक्के और 7 चौके की मदद से 65 रन की शानदार पारी खेली। कोरी एंडरसन ने 3 रन बना नॉट आउट रहे और इस तरह से अमेरिका ने अपना यह पहला मैच अपने नाम कर लिया।

कनाडा स्कोर –

बल्लेबाज रन गेंदें चौके छक्के
आरोन जॉनसन 23 16 5 0
नवनीत धालीवाल 61 44 6 3
परगट सिंह 5 7 0 0
निकोलस 51 31 3 2
श्रेयस मोव्वा 32 16 2 2
दिलप्रीत सिंह 11 5 1 1
ढिल्लों हैलीगर 1 1 0 0
कुल  (20 ओवर) 194/5

 

अमेरिका गेंदबाजी –

कनाडा की टीम के खिलाफ गेंदबाजी का प्रदर्शन –

गेंदबाज ओवर मेडन रन विकेट इकोनॉमी
अली खान 4 0 41 1 10.20
नेत्रावलकर 2 0 16 0 8.00
हरमीत सिंह 4 0 27 1 6.80
जेसी सिंह 3 0 24 0 8.00
वैन शल्कविक 3 0 34 0 11.30
स्टीवन टेलर 1 0 15 0 15.00
सीजे एंडरसन 3 0 29 1 9.7

 

अमेरिका स्कोर  –

बल्लेबाज रन गेंदें चौके छक्के
स्टीवन टेलर 0 1 0 0
मोनक पटेल 16 16 2 0
एंड्रिएस गौस 65 46 7 3
आरोन जोंस 94 40 4 10
कोरी एंडरसन 3 3 0 0

| कुल योग (17.4 ओवर) | 197/3 |

CAN Vs USA T20 World Cup :- अमेरिका की टीम ने 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 197 रन बनाए और कनाडा की टीम पर 7 विकेटों से जीत हासिल की।

कनाडा गेंदबाजी –

कनाडा की टीम के खिलाफ अमेरिका की गेंदबाजी का प्रदर्शन

गेंदबाज ओवर मेडन रन विकेट इकोनॉमी
कलीम सना 4 0 34 1 8.50
जेरेमी गॉर्डन 3 0 44 0 14.70
डिलन हेइलिगर 3 0 19 1 6.30
साद बिन जफर (कप्तान) 4 0 42 0 10.50
निखिल दत्ता 2.4 0 41 1 15.40
परगट सिंह 1 0 15 0 15.00

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Exit mobile version