BYD Seal Car 2024 : BYD सील कार भारत में हुयी 5 मार्च को लॉन्च, क्या है इस कार में स्पेशल जाने सबकुछ

BYD Seal Car 2024 : इस लेख के माध्यम से आप BYD कार के बारे में जो भी इम्पोर्टेन्ट फीचर है उन सब के बारे में जानकारी साझा की जा रही है। आपको बता दे BYD एक इलेक्ट्रिक कार है है जो की हाल ही में भारत में लॉन्च हुयी है।

BYD ऑटो सेक्टर में चीन की कंपनी है जिसने 5 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर 650 किलोमीटर कि दूरी तय करेगी। BYD कार में सेफ्टी हेतु 8 एयरबैग और ADAS जैसे फीचर दिए गए है। कार में रियर व्हील ड्राइव , आल व्हील ड्राइव एवं दो बैटरी पैक जैसे ऑप्शन के साथ कार को लॉन्च किया है।

BYD SEAL Car
BYD SEAL Car launch

BYD Seal कितने वेरिएंट में होगी यह इलेक्ट्रिक कार:-

आपको बता दे यह कार तीन वेरिएंट में रहने वाली है जिसमे डायनामिक रेंज, प्रीमियम रेंज, परफॉर्मेंस में लॉन्च किया है। इससे पहले भारत में यह कंपनी आल न्यू E6 और एटो 3 लॉन्च कर चुकी है। भारतीय बाजार में BYD तीसरी कार है।

5 मार्च 2024 को BYD SEAL के लॉन्च से पहले, BYD के मॉडलों को लेकर उत्साह नई उचाईओ पे पहुंच गया है क्योंकि वर्ल्ड कार अवार्ड्स ने जिनेवा मोटर शो में 2024 के लिए शीर्ष तीन फाइनलिस्ट में BYD SEAL और BYD डॉल्फिन क्रमश: “वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर ” और “वर्ल्ड अर्बन कार” श्रेणियों के लिए शीर्ष तीन में स्थान हासिल करते हुए और प्रतियोगिता के अंतिम दौर में आगे बढे।

कस्टमर्स हेतु क्या विशेष ऑफर देने वाली है कंपनी :-

31 मार्च तक इलेक्ट्रिक कार को बुक करने वाले कस्टमर्स को 3 किलोवाट का पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स, 7 किलोवाट का होम चार्जर और VTOL मोबाइल पावर सप्लाई यूनिट इत्यादि मिलने वाला है। वही यदि 30 अप्रैल तक BYD SEAL बुक करने वाले कस्टमर्स को फुटबॉल लीग UEFA के एक मैथ कि टिकट और भारत से मैच वाले शहर तक के लिए राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट मिलेगा।

BYD SEAL कार की कीमत क्या रहने वाली है ?

BYD SEAL के कीमत की बात करे तो इसका ऑन रोड प्राइस इसके सेगमेंट के हिसाब से बात करे तो डायनामिक कार की रेंज 41 लाख रुपये, प्रीमियम रेंज लगभग 45 लाख ओर परफॉर्मेंस का प्राइस 53 लाख रुपये रहने वाला है।

BYD सील कार स्पेसिफिकेशन:

मोटर :- BYD SEAL कार में मोटर कि बात करे तो डायनामिक रेंज वाली कार में मोटर सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर, प्रीमियम रेंज में भी सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर एवं परफॉर्मेंस वाले सेगमेंट में दो सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर जो कि फ्रंट एवं रियर में रहने वाली है।

पावर:- इस कार में इसके डायनामिक रेंज में पावर कि बात करे तो 204 PS , प्रीमियम रेंज 313 PS और परफॉर्मेंस में 530 PS रहने वाली है।

ड्राइवट्रेन:- इस कार में डायनामिक रेंज रियर व्हील ड्राइव, प्रीमियम रेंज में भी रियर व्हील ड्राइव और परफॉर्मेंस सेगमेंट में आल व्हील ड्राइव रहने वाली है।

स्पीड:-0-100 kmph डायनमिक रेंज कि कार 6 सेकंड में , प्रीमियम रेंज कि कार भी 6 सेकंड और परफॉर्मेंस सेगमेंट कि कार 3.8 सेकंड में इस स्पीड को कवर कर  लेती है।

टॉर्क :- डायनामिक रेंज में टॉर्क 310 Nm, प्रीमियम रेंज 360 Nm, परफॉर्मेंस रेंज 670 Nm का टॉर्क है।

BYD SEAL इंटीरियर :-

BYD SEAL कार के इंटीरियर कि बात करे तो इस EV कार में यात्री कि सुरक्षा हेतु 8 एयरबैग जैसी सुविधा दी गयी है। इस इलेक्ट्रिक कार में 15.6 इंच का रोटेट होने वाला टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,हीटिड एंड वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक ग्लास रूफ और हेड अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए है।

कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम ( ADAS ) भी दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर इस कार में दिए गए है। इस कार में बैटरी पर कंपनी द्वारा 8 साल या 16000 किलोमीटर कि वारंटी , मोटर और कंट्रोल यूनिट पर 8 साल या 150000 किलोमीटर कि वारंटी दे रहा है।

BYD SEAL एयरोडायनामिक डिजाइन:-

BYD SEAL  CAR 2024 :– इस कार को ई-प्लेटफार्म 3.0 पर डेवलप किया गया है। इस कार में डबल फ्लोटिंग LED स्प्लिट हैंडलैम्प डिजाइन, पीछे कि ओर पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार मिलती है। यह कार ऑरोरा व्हाइट, अटलांसी ग्रे, आर्कटिक ब्लू, ओर कॉस्मिक ब्लैक इन कलर्स में कस्टमर्स को मिलने वाली है।

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !