BPNL Vacancy 2024 : भारतीय पशु पालन निगम लिमिटेड विपणन विभाग में जाने किन 1125 पदों पर आयी है भर्ती

BPNL Vacancy 2024 : इस भर्ती हेतु भारत सरकार ने मेक इन इंडिया व निगम की विकसित पशुपालक विकसित भारत निति को बढ़ावा देने हेतु एवं निगम के उच्च स्तरीय उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निगम द्वारा ब्लॉक/तहसील स्तर पर BPNL पशुपालक ज्ञान केंद्र खोले जाने है। इन केन्द्रो के माध्यम से निगम द्वारा निर्मित स्वदेशी फीड सप्लीमेंट कैल्शियम सिरप, पशु आहार एवं अन्य उत्पादों का विक्रय और योजनाओं को संचालित किया जायेगा। उपरोक्त के संचालन हेतु स्थानीय स्तर पर कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

BPNL Vacancy 2024
BPNL Vacancy 2024

 

BPNL Vacancy 2024 आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि :-

आवेदन ऑनलाइन हो चुके है एवं अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 रात्रि 12 : 00 बजे तक कर सकते है।

 

BPNL Vacancy 2024 पद नाम, पद संख्या एवं मासिक वेतन :-

क्र.स. नाम पद संख्या मासिक वेतन (रुपये)
1. केंद्र प्रभारी 125 43,500/-
2. केंद्र विस्तार अधिकारी 250 40,500/-
3. केंद्र सहायक 750 37,500/-

आवेदक एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे अलग-अलग आवेदन करना होगा, लक्ष्य अनुसार कार्य नहीं करने पर मासिक वेतन का भुगतान नियम अनुसार अनुपातिक कटौती कर किया जाएगा । 

शैक्षणिक योग्यता :-

क्रम संख्या पदनाम शैक्षणिक योग्यता
1 केंद्र प्रभारी भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय / संस्थान से स्नातक किया हुआ हो।
2 केंद्र विस्तार अधिकारी भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्था से 12th पास हो।
3 केंद्र सहायक भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड से 10th पास किया हुआ हो।

 

BPNL Vacancy 2024 आयु सीमा :-

क्रम संख्या पदनाम आयु सीमा
1 केंद्र प्रभारी 21 से 40 वर्ष
2 केंद्र विस्तार अधिकारी 21 से 40 वर्ष
3 केंद्र सहायक 18 से 40 वर्ष

BPNL Vacancy 2024 आवेदन शुल्क :-

क्रम संख्या पदनाम आवेदन शुल्क
1 केंद्र प्रभारी 944 /-
2 केंद्र विस्तार अधिकारी 826 /-
3 केंद्र सहायक 708 /-

आवेदन का तरीका :-

BPNL Vacancy 2024 : जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहता है वह ऑनलाइन निगम की वेबसाइट https://www.bharatiyapashupalan.com/ पर जाकर सीधे अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करे।

चयन प्रक्रिया :-

BPNL Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी को परीक्षा देनी होगी, परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यर्थी का साक्षात्कार ( Interview ) होगा।

क्र.स. पदनाम लिखित परीक्षा साक्षात्कार परीक्षा कुल अंक
1. केंद्र प्रभारी 50 अंक 50 अंक 100 अंक
2. केंद्र विस्तार अधिकारी 50 अंक 50 अंक 100 अंक
3. केंद्र सहायक 50 अंक 50 अंक 100 अंक

 

  • आवेदक द्वारा लिखित परीक्षा में एवं साक्षात्कार परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए दोनों में अलग-अलग 50% अंक लाना अनिवार्य है ।
  • अंतिम रूप से चयनित सभी आवेदकों को निगम द्वारा ढाई लाख रुपए का दुर्घटना बीमा निशुल्क किया जाएगा ।
  • ऑनलाइन परीक्षा की तिथि व समय विज्ञापन की अंतिम तिथि से एक माह के बाद आवेदक की रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजी जाएगी 
  • Very Important Point :- निगम द्वारा परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी । आवेदक यह परीक्षा किसी भी कंप्यूटर सेंटर, साइबर कैफे, लैपटॉप, डेस्कटॉप, मोबाइल के माध्यम से किसी भी स्थान से दे सकते हैं । इस परीक्षा के लिए निगम द्वारा कोई भी परीक्षा केंद्र व प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदकों को एक लिंक उनके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजा जाएगा ।

BPNL Vacancy 2024 कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा का पैटर्न:-

  • ऑनलाइन परीक्षा में पूछे जाने वाले कुल प्रश्नों की संख्या 50 होगी ।
  • सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे ।
  • इस परीक्षा में अभ्यर्थी को केवल 30 मिनट का समय मिलेगा ।
  • परीक्षा के समय एवं दिनांक की सूचना आवेदक को उसकी रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजी जाएगी ।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा एवं इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी ।
  • ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदकों को एक लिंक भेजा जाएगा । यह लिंक आवेदक को परीक्षा की दिनांक से ठीक 2 दिन पहले आवेदक की ईमेल पर भेजा जाएगा । परीक्षा के समय से 15 मिनट पहले यह लिंक एक्टिव होगा परीक्षा शुरू होने के समय से 15 मिनट पहले ही परीक्षा लिंक पर क्लिक कर आवेदक को सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होगी  परीक्षा देने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करना होगा लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदक को रजिस्ट्रेशन नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा । रजिस्ट्रेशन नंबर व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आवेदक के आवेदन पत्र में दिया गया है । परीक्षा लिंक के साथ भी आवेदक को रजिस्टर नंबर रजिस्टर मोबाइल नंबर भेजा जाएगा ।

 

विषय अधिकतम अंक प्रश्न समय (मिनट)
हिंदी 08 08 -Total Time
इंग्लिश 08 08 30 min.
गणित 08 08
रीजनिंग 08 08
दैनिक विज्ञानं 08 08
बेसिक कंप्यूटर 10 10

 

Detail Notification : Click Here
Apply Link :- Click Here 

 

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !