Barnard Hill : बर्नार्ड हिल एक इंग्लिश अभिनेता हैं जो हॉलीवुड फिल्मों में अपनी प्रतिभा के बल पर कई शानदार फिल्मो में काम किया था। उनका जन्म 17 दिसम्बर, 1944 को इंग्लैंड के मैनचेस्टर में हुआ था। बर्नार्ड हिल को हॉलीवुड में “ग्लैडिएटर” और “द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स” जैसी महत्वपूर्ण फिल्मों के लिए जाना जाता है। “ग्लैडिएटर” में वे अर्थार प्रोक्सिमस का किरदार निभाए थे, जबकि “द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स” त्रिलोजी में वे थेडरिल, रोहन के राजा का भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अपनी अभिनय कला और सांविक व्यक्तित्व के लिए बहुत प्रशंसा प्राप्त की है।
Barnard Hill :-
बर्नार्ड हिल जिनका हाल हिमे निधन हो गया है इन्होने काफी हॉलवुड फिल्मो में काम किया है जिसमे से 11 ऑस्कर जितने वाली फिल्मो में भी अपनी शानदार भूमिका निभा चुके थे। आपको बता दे ये एक मात्र ऐसे हॉलीवुड एक्टर रहे जिन्होंने ११ ऑस्कर जितने वाली 2 फिल्मो में काम कर चुके थे। उन्होंने “टाइटैनिक” मूवी जो की 1997 में रिलीज़ हुयी थी इस मूवी में कैप्टन एडवर्ड स्मिथ का रोले प्ले किया था। इन्होने एक और मूवी ‘ लार्ड ऑफ़ द रिंग्स ‘ में मुख्य भूमिका निभाई थी।