Ather Rizta Specifications, Launch & Price : आखिर लॉन्च हो गयी है Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने क्या होंगे प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Ather Rizta Specifications : आखिरकार Ather कंपनी ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 April को Launch कर दिया है जिसे फैमिली स्कूटर बताया गया है। कंपनी ने इस स्कूटर की बेस Price 1,09,999 रुपये रखी है। कंपनी ने सामान रखने हेतु अच्छा खासा स्टोरेज दिया जिसमे हम एक बार में 34L boot में और वही 22L का स्पेस Frunk में दिया गया है। और भी बहुत से अलग फीचर इसमें दिए गए जिनके बारे में इस ब्लॉग पोस्ट में चर्चा करने वाले है।

Ather Rizta Scooter
Ather Rizta  Specifications 

Ather Rizta Specifications :

Ather Rizta Specifications : कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है एवं बैटरी पैक के 3 ऑप्शन दिए गए है। जिसे कंपनी ने  Ather Rizta S & Ather Rizta z मॉडल के नाम से इन्हे लॉन्च किया है।

Seat :-

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी लम्बी सीट दी है जिससे की कम्फर्ट रूप से बैठा जा सके और सामान रखने हेतु काफी स्पेस दिया गया है। पीछे की सवारी हेतु पीछे की साइड में Wide Pillion Backrest का ऑप्शन दिया गया है ताकि पीछे की सवारी आराम से बैठ सके और राइड का आनंद उठा सके।

Floorboard :-

इस स्कूटर में फ्लोरबोर्ड में भी काफी स्पेस दिया है जिससे लम्बी हाइट वाला आदमी भी कम्फर्ट राइड कर सकता है।

Battery :-

इस स्कूटर में Ather Rizta S मॉडल में बैटरी 2.9kWh बैटरी, Rizta Z में 2.9kWh बैटरी और वही Rizta Z के दूसरे वेरिएंट में बैटरी 3.7kWh बैटरी दी गयी है।

Colors :-

Ather Rizta S मॉडल में 3 कलर ऑप्शन दिए गए है, वही Rizta Z मॉडल में 7 कलर ऑप्शन दिए गए है।

Rizta S Color Option – 3 Options

  • Siachen White mono
  • Deccan Grey Mono
  • Pangong Blue Mono

Rizta Z Color Option – 7 options

  • Siachen White mono
  • Deccan Grey Mono
  • Pangong Blue Mono
  • Deccan Grey Duo
  • Cardamom Green Duo
  • Pangong Blue Duo
  • Alphonso Yellow Duo

Brakes :-

Rizta की इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में फ्रंट में Disc brakes (CBS 200 mm ) और रियर में Drum with (130 mm ) दिया गया है।

Dashboard :-

Processor- 

Rizta के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डैशबोर्ड में प्रोसेसर rizta S में Cortex Series और Rizta Z में Snapdragon 212 quadcore 1.3 Ghz दिया गया है।

Storage –

Rizta S वेरिएंट में स्टोरेज 8GB और Rizta z वेरिएंट में 16GB का स्टोरेज दिया गया है।

RAM –

Rizta S वेरिएंट में RAM 1GB और Rizta z वेरिएंट में 2GB का RAM दिया गया है।

Operating System  –

Rizta S वेरिएंट में Operating System Real Time Operating system & Rizta z वेरिएंट में Android Open Source OS  दिया गया है।

Water & Dust resistance IP65 का प्रोटेक्शन मिलता है।

Ather Rizta Specifications (Main Feature) :-

Feature Rizta S Rizta Z Rizta Z
बैटरी (Battery) 2.9kWh & IP67 Water & dust resistance 2.9kWh & IP67 Water & dust resistance 3.7kWh & IP67 Water & dust resistance
सर्टिफाइड रेंज (Certified Range) 123km 123km 160km
टॉप स्पीड (Top Speed) 80 km/hr 80km/hr 80km/hr
डैश बोर्ड (Dash Board) 7″(17.7 cm) deep view display 7″(17.7 cm) TFT 7″ ( 17.7 cm)TFT
नेविगेशन (Navigation) टर्न by टर्न Google Maps Google Maps
Seat बेसिक (Basic) प्रीमियम (Premium) प्रीमियम (Premium)
Pillion Back Rest इंक्लूड (Included) इंक्लूड (Included)
 Charging

Home Charging†

0-80%

0-100%

 

Ather Portable charger 350W

6 hr 40 min

8 hr 30 min

 

Ather Portable charger 350W

6 hr 40 min

8 hr 30 min

 

Ather Duo 700W

4 hr 30 min

6 hr 10 min

प्राइस (Price) 1,09,999 1,24,999 (1,44,999)
बैटरी वारंटी (Battery Warranty)

Scooter Warranty

3 years or 30000km

 

Ather Rizta Specifications Conclusion :

इस पोस्ट में Ather Rizta के Specifications के बारे में बताया है, कितने क्या प्राइस रखा गया और कोनसे कलर्स में इसे लॉन्च किया गया है वो सब इसमें बताया है।

 

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Exit mobile version