Ather Rizta : बंगलुरु बेस्ड कंपनी ऐथर अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रहा है। आपको बता दे बनलूरु बेस्ड यह कंपनी Ather Rizta अपनी कम्युनिटी डे ( 6 अप्रैल ) के दिन लॉन्च करने की योजना में है। कंपनी के CEO तरुण मेहता ने लॉन्च डेट को X पर शेयर किया एवं साथ ही सीट साइज को लेके भी काफी चर्चा की जा रही है जिसे CEO तरुण मेहता ने एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर किया।
Ather Rizta Expected Price :-
Ather Rizta के एक्सपैक्सटेड प्राइस रेंज की बात करी जाये तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग डेढ़ लाख ( 1.5 Lakh Exp.) के आस पास रहने वाली है। अभी इस EV स्कूटर के जायदा डिटेल्स भर नहीं आयी है। जो भी एक्सपेटेड डिटेल्स मिली है वो आपसे साझा की जा रही है।
Ather Rizta Launch Date :-
इस EV स्कूटर को कंपनी द्वारा 6 अप्रैल को अपनी कम्युनिटी डे के दिन लॉन्च करने जा रहा है। साथ ही अपना नया मोबाइल एप लॉन्च करने के साथ स्मार्ट हेलमेट भी लॉन्च करने की सम्भावना है।
Ather Rizta Expected Specifications :
ऐथर अपनी बड़ी सीट के कारण काफी वायरल हो रही है। इस EV स्कूटर में बड़ा फ्लाई बोर्ड एरिया, फॅमिली परपज से बनायीं गयी काफी लम्बी सीट है, साथ ही होरिजेंटल LED हेडलाइट, डिजिटल स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फ़ास्ट चार्जिंग एवं काफी फीचर मिलने वाले है। आगे और पीछे डिस्क ब्रेक भी मिल सकते है। कम्पलीट डिटेल्स अभी बहार नहीं आयी है जैसे ही हमें कोई जानकारी मिलती है जरूर आपसे साझा की जाएगी।