Amber Fort History : सीरीज की शुरुआती सफर में आज हम राजस्थान की राजधानी जयपुर से शुरुआत कर रहे हैं । जयपुर शहर को गुलाबी नगरी के नाम से भी जाना जाता है । ऐसे तो यहां बहुत से पर्यटन स्थल है लेकिन आज हम उन सभी पर्यटन स्थलों में से एक “Amber Fort” के बारे में चर्चा करते हैं । आज हम जानेंगे की Amber Fort का इतिहास क्या रहा है इसके आर्किटेक्ट्स और जो भी महत्वपूर्ण जानकारियां हैं यहां इस ब्लॉक पोस्ट के माध्यम से साझा की जा रही है ।
Amber Fort History (आमेर महल का इतिहास) :-
- Amber Fort ( आमेर महल ) राजस्थान राज्य के जयपुर जिले में स्थित है । आमेर कछुवाहो वंश की पुरानी राजधानी रही है । अपने कला और स्थापत्य के लिए पर्यटकों का मुख्य आकर्षणका केंद्र है ।
- आमेर महल यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में भी शामिल है । यह एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित महल है ।
- यदि इस महल के स्थापत्य की बात करें तो यह हिंदू और मुगल शैली का मिश्रण रूप इस महल में दिखाई देता है ।
- इस महल का निर्माण 1592 ईस्वी में राजा मानसिंह प्रथम द्वारा किया गया । इस महल को बनाने के पीछे बाहरी मुकाबला एवं बचाव हेतु इसका निर्माण करना था ।
- इस महल के आंतरिक भाग की बात करें तो जो इसका आंतरिक भाग है वह लाल बलवा पत्थर तथा संगमरमर से बनाया गया है ।
- Amber Fort नकाशी का कार्य बहुमूल्य पत्थरों की जड़ाई, मीनाकारी का काम, पच्चीकारी का काम, जगह-जगह लगे बड़े दर्पण इसकी भव्यता को चार चांद लगाते हैं ।
- दुर्ग के प्रवेश द्वार गणेश गेट पर शीला देवी का प्रसिद्ध मंदिर बना हुआ है ।
- इस महल के अंदर यदि प्रसिद्ध स्थलों की बात करी जाए तो इस महल में प्रसिद्ध स्थल हैं शीश महल, जगत शिरोमणि मंदिर,मावठा जलाशय, दिलाराम का बाग, गणेश पोल इत्यादि इस महल के अंदर हमें देखने को मिलते हैं ।
- प्राचीन काल में अंबिकापुर या अमरावती के नाम से भी यह स्थान जाना जाता था । सवाई जयसिंह सेकंड के शासनकाल तक इसका निर्माण चला रहा । भीतरी दीवारों पर शीशे की पच्चीकारी और खुदाई के काम के कारण यह शीश महल के नाम से भी प्रसिद्ध है ।
- दुर्ग प्रसाद के भीतर ही जलेबी चौक है और सिंह पॉल नामक प्रवेश द्वार भी है ।
अन्य महत्वपूर्ण बिंदु :-
आमेर फोर्ट में जाने हेतु समय और एंट्री फी –
समय | एंट्री फीस |
---|---|
08:00 AM – 07:00 PM | |
फॉरेनर्स – ₹550/- प्रति व्यक्ति | |
विदेशी छात्र – ₹100/- प्रति व्यक्ति | |
भारतीय – ₹100/- प्रति व्यक्ति | |
भारतीय स्टूडेंट्स – ₹10/- प्रति व्यक्ति | |
लाइट शो | इंग्लिश – 07:30 PM |
हिंदी – 08:30 PM | |
टिकट | ₹290/- |
Very nice explained
Keep it up sir
thanks sir