Shamar Joseph का जन्म 31 अगस्त 1999 को कैरिबियाई देश के एक लगभग 400 आबादी वाला गांव बाराकारा से है।

वेस्टइंडीज की ओर से खेलने वाले इस प्लेयर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में  17 जनवरी 2024  में अपने डेब्यू मैच की शुरुआत की।

अपने पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को आउट किया। 

शमर अपने डेब्यू मैच से पहले करते थे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी। 

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने ओर पहली पहली पारी में डेब्यू पर 5 विकेट का डबल पूरा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने है।

Fill in some text

अपने दूसरे मैच में 12 ओवर में 68 रन देकर 7 विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज को 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर गाबा में जीत दिलाई।

अच्छे प्रदर्शन से चुने गए  प्लेयर ऑफ़ द मैच।